कौशाम्बी,
एस एन कांवेंट स्कूल भरवारी में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने भाईयो को बांधी राखी,लिया सुरक्षा का भरोसा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित एस एन कॉन्वेंट स्कूल में रक्षा बंधन त्योहार का अयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के छात्राओं ने छात्रों को माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी को बांधा और सुरक्षा का संकल्प लिया, राखी बंधवाने के बाद छात्र भाईयो ने छात्राओं बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिया।
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद ने छात्र छात्राओं को रक्षा बंधन त्योहार के बारे में बताया,उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का सूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। यह एक हिन्दू व जैन धर्म का त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है।
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद, प्रिंसिपल आयशा सिद्दीकी और स्कूल की हेडमास्टर अयान,अध्यापक वीरेंद्र,प्रीति,ज्योति,पिंकी,रामजी,राजवीर,मुस्कान, समरीन, संध्या आदि मौजूद रहे।