कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर में सड़क में हुआ गड्ढा,बह गई उतनी जगह की सड़क,जिम्मेदार मूकदर्शक,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी जिले के गृह नगर सिराथू में सड़क धंस गई,सड़क धसने से बड़ा हादसा हो सकता है,सड़क धसने के बाद भी जिम्मेदारों ने संज्ञान नही लिया और यह गढ्ढा हादसे का इंतजार कर रहा है।
मामला सिराथू तहसील क्षेत्र में सीओ आफिस के सामने का है जहा बारिश में सड़क बह गई और एक बड़ा गड्ढा हो गया,लोगो ने गड्ढे की पहचान के लिए एक लाल कपड़ा का झंडा भी लगा दिया है जिससे हादसा न हो ,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना एसडीएम,लोक निर्माण विभाग को भी दी।
वही लापरवाही का यह आलम है कि कोई भी जिम्मेदार इस खतरनाक हादसे का इंतजार कर रहे गड्ढे को बनाने नही आया,जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है।