राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भवंस मेहता महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भवंस मेहता महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा पूर्णिमा पांडे एवं तान्या केसरवानी द्वारा माता सरस्वती की वंदना की गई।

इस सम्मान समारोह के तहत महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक संदीप सक्सेना तथा पूर्व प्राध्यापकों ( डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ,पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान , डॉ. कल्याण चंद्र मिश्र , पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान और डॉ.अवधेश अग्निहोत्री , पूर्व विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र ) का प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव द्वारा स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम् प्रदान कर सम्मान किया गया।

सम्मान की इसी कड़ी में उच्चतर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग , प्रयागराज द्वारा विज्ञापन संख्या 46 के तहत चयनित प्राध्यापकों डॉ मोहम्मद आदिल (इतिहास) , डॉ. अनुज तिवारी , (वनस्पति विज्ञान ), डॉ. राहुल राय (अर्थशास्त्र), डॉ. सी .पी . श्रीवास्तव (हिंदी ), डॉ .धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ( हिंदी) एवं डॉ महेंद्र कुमार उपाध्याय( जीव विज्ञान )का भी सम्मान प्रबंधक ,आमंत्रित अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया ।

इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बी .ए. तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि तिवारी ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अभिभाषण में कहा की शिक्षक हमें शिक्षा देते हैं, ज्ञान देते हैं एवं हमारे जीवन का मार्गदर्शन करते हैं। तत्पश्चात् नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक के स्वरूप में बदलाव की आवश्यकता पर अपने विचार रखते हुए बी. एस. सी . प्रथम वर्ष के छात्र किसने कृष्णमूर्ति सिंह ने अपने विचार बड़े ही ओज पूर्ण ढंग से रखा। इसके बाद बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा तनु केसरवानी ने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक के स्वरूप में बदलाव विषय पर अपने विचार प्रकट हुए कहा कि शिक्षक हमारे समाज का राष्ट्र का निर्माता होता है।

कार्यक्रम के विशेष विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. अवधेश अग्निहोत्री ने शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि शिक्षा हमारे जीवन को जब तक सही दिशा प्रदान नहीं करती तब तक हम वास्तव में शिक्षित नहीं कहे जा सकते। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक के कर्तव्य और दायित्वबोध को अपने व्याख्यान का विषय बनाया एवं छात्रों से छात्र-छात्राओं से यह निवेदन किया कि वह शिक्षकों के साथ शिक्षा के प्रसार प्रसार में हर संभव सहयोग करें ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के ही छात्र महाविद्यालय के बी . ए.तृतीय वर्ष के छात्र विजय कुमार एवं तृतीय वर्ष की छात्रा तनु केसरवानी ने किया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक भरवारी के शाखा प्रबंधक  भानु प्रकाश सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और इस कार्यक्रम के गरिमा को बढ़ाया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रध्यापक प्रो.विवेक कुमार त्रिपाठी , प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. विमलेश सिंह यादव, प्रो. सतीश चंद्र तिवारी, डॉ. श्रद्धा तिवारी, प्रो . पंकज कुमार, प्रो. उमा जयसवाल, डॉ. नीति मिश्रा, डॉ.योगेश मिश्रा, डॉ. अनुज तिवारी ,डॉ.सी .पी. श्रीवास्तव, डॉ . राहुल राय, डॉ. धर्मेंद्र अग्रहरी, डॉ. महेंद्र उपाध्याय,डॉ.दीपक कुमार, डॉ मनीष कुमार और डॉ.संजू उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor