एडीएम ने धान खरीद क्रय केन्द्रों पर बैनर, इलेक्ट्रानिक कॉटे, डस्टर, नमी मापक यंत्र एवं बोरे की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

एडीएम ने धान खरीद क्रय केन्द्रों पर बैनर, इलेक्ट्रानिक कॉटे, डस्टर, नमी मापक यंत्र एवं बोरे की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सरकारी क्रय केन्द्रों पर 01.11.2024 से धान खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व एडीएम (वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में धान खरीद कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में एडीएम ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को धान खरीद की तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को 01 नवम्बर, 2024 से पूर्व ही बैनर, इलेक्ट्रानिक कॉटे, डस्टर, नमी मापक यंत्र एवं बोरे की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने एवं पेयजल सहित आदि अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी समय से केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे, केन्द्र पर आने वाले कृषकों के साथ मधुर व्यवहार करेंगे तथा नियमानुसार धान की खरीद सुनिश्चित करेंगे।

एडीएम ने जिला कृषि अधिकारी को कृषक गोष्ठियॉ कर क्रय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि धान खरीद में लापरवाही अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता की दशा में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जनपद में कार्यरत चावल मिलों का सत्यापन अविलम्ब पूर्ण करने तथा तहसील स्तर पर कृषक पंजीयन सत्यापन में तेजी लाये जाने के निर्देश समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों और विपणन निरीक्षकों को दियें।

उन्होंने कहा कि केन्द्र पर उपलब्ध ई-पॉप मशीन पर कृषकों का बॉयोमैट्रिक सत्यापन करते हुये आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर खरीद प्रक्रिया पूर्ण की जायेंगी। केन्द्र प्रभारी द्वारा ई-पॉप मशीन पर ही अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेंगी तथा अनुपस्थित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध प्रतिकूल कार्यवाही की जायेंगी। जनपद में धान खरीद के लिए विभिन्न एजेन्सियों के कुल 25 धान क्रय केन्द्र खोले गये है। जनपद का क्रय लक्ष्य 58000 मी0टन निर्धारित किया गया है, जिसे प्रत्येक दशा में पूरा करने के निर्देश क्रय केन्द्र प्रभारियों व क्रय एजेन्सियों को दिये गये।

इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 संतराम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ए0आर0 को-आपरेटिव, सभी क्रय एजेन्सी प्रभारी एवं क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor