कांग्रेस पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती

कौशाम्बी,

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती,

यूपी के कौशाम्बी जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने उनके कार्यों को याद करते हुए बैठक को संबोधित किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए गौरव पाण्डेय ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू बहुत ही दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने सीमित संसाधनों से देश का विकाश किया तथा देश को विकाश की राह में आगे बढ़ाया । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि नेहरूजी देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे तथा बच्चों से बहुत प्यार करते थे तथा पूरे देश में बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि नेहरूजी ने अपने प्रथम कार्यकाल में ही शिक्षा , स्वास्थ्य एवं विकास संबंधी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था ।

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी , सत्येंद्र प्रताप सिंह , राजनरायन पासी ,महासचिव कौशलेश द्विवेदी , दीपक पांडे बाबूजी , रामसूरत रैदास , मो0 आरिज़ , सचिव में फौजिया , वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश नारायण पांडे , नैयर रिज़वी , शकील अब्बास रिज़वी , जितेंद्र शर्मा , हेमंत रावत , अनिल पांडे , सचिन पांडे ,महेंद्र मिश्रा , मो अब्बान कौशल्या देवी ,पिण्टू ,आदि कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor