कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ एकता दिवस समारोह,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में प्रो.राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भय्या विश्वविद्यालय , प्रयागराज के तत्वावधान में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय एकता दिवस समारोह 2024 का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस जनपदीय प्रतियोगिताओ में भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी और महामाया डिग्री कॉलेज, मंझनपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में महामाया डिग्री कॉलेज, मंझनपुर की बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सपना देवी को प्रथम स्थान और भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के छात्र बी. एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र हरि शंकर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता में भवंस मेहता महाविद्यालय ,भरवारी की एम . ए. प्रथम वर्ष की छात्रा शोभा पाल को प्रथम तथा महामाया डिग्री कॉलेज मंझनपुर की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा जूली देवी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
राष्ट्रीय एकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी के कृष्णमूर्ति सिंह बी.एस.सी के छात्र प्रथम तथा महामाया डिग्री कॉलेज मंझनपुर की ज्योति यादव बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा द्वितीय रहीं। देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में महामाया डिग्री कॉलेज, मंझनपुर की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा चांदनी सरोज प्रथम और भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी की एम. ए .प्रथम वर्ष की छात्रा शोभा पाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम संचालन के दौरान महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. सी. पी. श्रीवास्तव ने सरदार वल्लभभाई पटेल पर अपने विचार रखते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की भावना को अपने जीवन में उतारना चाहिए एवं राष्ट्र के एकता और अखंडता के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी ,प्रो. सतीश चंद्र तिवारी , प्रो. पंकज कुमार, प्रो. अरुण कुमार सिंह , प्रो.उमा जयसवाल , डॉ.नीति मिश्रा ,डॉ.सी .पी. श्रीवास्तव , डॉ. राहुल कुमार राय , डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी, डॉ.महेंद्र उपाध्याय ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ मनीष कुमार , डॉ. संजू आदि उपस्थित रहे।