पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन,सभी मंडलों में निकाली गई शोभायात्रा

कौशाम्बी,

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन,सभी मंडलों में निकाली गई शोभायात्रा,

महान राजनेता, युगपुरुष, उत्कृष्ट कवि, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में मुख्यातिथि के रूप में निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।इस दौरान जनपद के सभी मंडलों में अटल जी की शोभा यात्रा निकाली गई।

प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए अटल जी से जुड़ी बातों को विस्तार से बताया,उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था, उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेई शिक्षक और एक कवि भी थे, उन्होंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा सरस्वती शिक्षा मंदिर गोरकी बड़ा विद्यालय से प्राप्त की और विधि स्नातक की डिग्री उन्होंने कानपुर से स्थित डीएवी कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय में ली।

अटल जी को उनके योगदान के लिए 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, अटल जी के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई । उन्होंने पोखरण में परमाणु प्रशिक्षण किया, लाहौर शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की और भारत अमेरिका संबंधों को मजबूत किया । ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर, सह संयोजक आशीष केसरवानी, उमेश केसरवानी, कमल कुशवाहा, प्रदीप पांडेय शीलू पाण्डेय, व सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor