कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में स्वच्छ भारत मिशन में कार्य कर रहे कर्मचारियों को वितरित किया गया सुरक्षा किट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नव वर्ष के उपलक्ष्य में भरवारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, ईओ राम सिंह एवं विभिन्न वार्डों के सभासदों, लेखा लिपिक बबलू गौतम की उपस्थित में कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरित की गई।
स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निकाय में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों, सफाई नायकों, ड्राइवरों, शीतकालीन अलाव में लगे कर्मचारियो को, प्रकाश व्यवस्था में लगे कार्मिकों को, कचरा प्रबंधन केंद्र (MRF) में लगे कार्मिकों को, कान्हा गौशाला के कार्मिकों को, हैंडपंप, लीकेज मरम्मत के कार्मिकों को लगभग 260 लोगो को शीतकालीन ट्रैकशूट, रेडियम जैकेट/वर्दी, मास्क, ग्लब्स, गमबूट/जूते वितरित किया गया।
इस दौरान वार्ड नंबर 23 के सभासद मोहम्मद हुसैन,वार्ड नंबर 17 के सभासद शंकर लाल,वार्ड नंबर 24 के सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी,सभासद शादाब अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।