कौशाम्बी,
विकास खंड सरसवा में रोजगार मेले का हुआ आयोजन,08 प्रतिभागियों का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से विकास खंड सरसवॉ के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, के माध्यम से सिक्योरिटी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एस0आई0एस0 सिक्योरिटी, लि0 लखनऊ के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भर्ती अधिकारी द्वारा शारीरिक परीक्षण के बाद कुल 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इसी क्रम में 09 एवं 10 जनवरी को बारा (कौशाम्बी) ब्लाक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सिक्योरिटी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे पहुॅच कर प्रतिभाग कर सकते हैं।