गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: धर्मराज मौर्य

कौशाम्बी,

गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: धर्मराज मौर्य,

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को मंझनपुर ओसा मंडी परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होकर नव वर वधुओं को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, इस योजना में दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में सहायता राशि प्रदान की जाती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इस योजना ने गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की महत्वपूर्ण योगदान दिया है, सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बताया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार,मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर, उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor