कौशाम्बी में महाकुंभ प्रयागराज आने व जाने वाले मुख्य मार्गों पर 09 स्थानों पर निरंतर हो रहा निःशुल्क भोजन सेवा शिविर का आयोजन:धर्मराज मौर्य 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में महाकुंभ प्रयागराज आने व जाने वाले मुख्य मार्गों पर 09 स्थानों पर निरंतर हो रहा निःशुल्क भोजन सेवा शिविर का आयोजन:धर्मराज मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगा कर निःशुल्क जलपान व भोजन की व्यवस्था लगातार कराई जा रही है।

लोक आस्था का पर्व महाकुंभ को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज महाकुंभ में आने व जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान व भोजन करा कर मार्गो की सही जानकारी देकर रवाना किया जा रहा है, जिसमें से प्रत्येक शिविर में पार्टी द्वारा शिविर इंचार्ज भी लगाए गए है ,जिनका मुख्य काम सेवा शिविर की देख रख करना है।

जैसे शिविर स्थान मूरतगंज नगर पालिका परिषद भरवारी में सिविल इंचार्ज रोहित विश्वकर्मा, शिविर स्थान वशिष्ठ इंपिरियल इन समदा मंझनपुर नगर पालिका परिषद मंझनपुर में शिविर इंचार्ज विजय भार्गव, जीटी रोड अजुहा में देवेश चौधरी, करारी में प्रतीक जायसवाल,सराय अकिल के शिविर इंचार्ज दुर्गेश नंदन मिश्रा , सैनी सिराथू में दीपू शुक्ला ,काजीपुर में योगेश साहू ,चरवा में मिक्की पाण्डेय,महेवाघाट में प्रमोद भार्गव है। इस प्रकार सभी सेवा शिविर में इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर सभी स्थानों पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के लिए भोजन और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है,यह सेवा लगातार चल रही है, महाकुम्भ समाप्त होने तक यह सेवा निरंतर चलती रहेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor