कौशाम्बी,
भरवारी में केपीएल नाइट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,मुंडेरा बनाम रोही के बीच खेला गया उद्घाटन मैच, रोही ने अन्तिम गेंद पर दर्ज की जीत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 17 सरजूदास नगर खलीलाबाद मे केपीएल नाइट टूर्नामेंट शार्ट विकेट का महामंडलेश्वर मुस्कान शखी ने फीता काट कर उद्घाटन किया, उदघाटन मुंडेरा बनाम रोही के बीच खेला गया , कप्तान अशरफ व मुंडेरा के कप्तान ओसामा के बीच अंपायर अलीकबीर व इरफान ने ,टॉस कराया, जिसने मुंडेरा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया ।
दस ओवर मे रोही की टीम 50 रन सकी जवाब मे उतरी मुंडेरा की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए लगातार लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को रोमांचक स्थिति ने पहुंचा दिया, मैच के अंत में 6 गेंद मे 5 रन चाहिये थे, जीत को लेकिन अंतिम गेंद पर बल्ले रन आउट गये और रोही टीम एक रन से मैच जीत गयी।रोही के गेंदबाज शालू ने अपने कोटे के तीन ओवर मे 14 रन खर्च कर तीन विकेट लिए, जिस वजह से शालू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वही दूसरा मैच भरवारी टाइटंस बनाम अब्दुल्ला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, दोनो टीमो के कप्तान अख्तर और संदीप के बीच टॉस हुआ, जिसमे संदीप ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया, निर्धारित दस ओवर मे 41 रन बना सकी, अब्दुल्ला क्रिकेट क्लब की टीम रनो का पीछा करने उतरी भरवारी टाइटंस की शुरुवात बहुत ही खराब रही, पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शान साजिद जीरो पर आउट होकर पवेलियन चले गये।5 ओवर मे भरवारी टाइटंस के सात खिलाडी आउट गये थे, लेकिन सकलैन ने सूझबूझ भरी टिकाऊ पारी खेलते हुये 27 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहते हुये अपनी टीम भरवारी टाइटंस को एक विकेट से जीत दिलाई। जिताऊ पारी खेलने पर सकलैन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक तबरेज अहमद, अरुण गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, सलमान अहमद, आकिब, रमेश मौर्या, मोहम्मद फैजी, विनोद पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।टूर्नामेंट की कमेंट्री पत्रकार अरुण गुप्ता व स्कोरिंग सौरभ श्रीवास्तव ने की ।