कौशाम्बी,
किसान सम्मान निधि कृषकों की आत्मनिर्भरता में साथी:विनोद सोनकर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में किसान सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने किया, इस कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया।
उन्होंने बताया कि किसान सम्मान समारोह भागलपुर बिहार की धरती पर आयोजित की जा रही है। इस भागलपुर धरती से ही किसान सम्मन निधि की 19वीं किस्त 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22000 करोड रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को ₹2000 के खाते में हस्तांतरित की गई। इसी कड़ी में प्रतिभाग़ कर रहे कृषक बंधुओं द्वारा पूर्व सांसद का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कल्याणकारी योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी होगी किसान भाई-बहन इस प्राप्त राशि से बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक खरीद सकते हैं, जिससे उनकी लागत कम होगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2047 में भारत देश निश्चित ही विकसित भारत में तब्दील होगा।
उन्होंने केवीके में आए सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन किया और उनके मेहनत और कृषि में आत्मनिर्भर बनने की सराहना की।साथ ही साथ परिसर में एससी-एसपी योजना अंतर्गत अनुसूचित वर्ग के किसानों महिलाओं व युवाओं के लिए एवं जीविका सुधार एवं जीवोपार्जन आधारित किसान मेला/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के दो ब्लॉक जो एससी-एसपी योजना से जुड़कर काम कर रहे हैं वहां के किसानों ने सहभागिता की चायल व बारा से आए 364 से अधिक कृषकों व महिलाओं ने अपने विचारों के माध्यम से औरों को प्रेरित कर योजना की जनपद के लिए बहुत अधिक लाभदायक बताया।
कार्यक्रम में कृषि योजना, पशुपालन, उद्यान व अन्य घटकों पर चर्चा की गई और अंत में सांसद व कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा किसानों (चायल से सुरेंद्र कुमार, दयाराम, नरेंद्र कुमार एवं बारा कौशांबी से राजाराम, शिवकुमार और अनुज कुमार) को कृषि पशुपालन एवं उद्यान से जुड़े घटकों पर एसी एसपी योजना अंतर्गत पुरस्कृत कर सम्मान किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी पर पीएम किसान की 19वी किस्त और एस सी एस पी योजना अंतर्गत मेला व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के अतिथि पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर रहे।
कार्यक्रम मे जनपद कौशाम्बी के एस डी ओ अभय राज गुप्ता , डी स टी ओ, मनोज मिश्रा, पशुधन प्रसार अधिकारी ज्योति तिवारी, कृषि विभाग से राधे श्याम , नीरज और कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त वैज्ञानिक एवं स्टाफ ने प्रतिभाग किया।