कौशाम्बी,
मदरसा दारूल उलूम इमाम अहमद रज़ा में बच्चों को वितरण किया गया रिपोर्ट कार्ड,रिपोर्ट कार्ड और पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर के मदरसा दारूल उलूम इमाम अहमद रज़ा चक नगर मंझनपुर में रिपोर्ट कार्ड व ट्रॉफी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सरपरस्ती हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद याकूब दानिशुल क़ादरी खलीफए खलीफए हुज़ूर मुफ्ती-ए-आज़म ने फरमाई। और सदारत के मंसब पर मुजा़हिदे सुन्नत हज़रत क़ारी नफीस उल्लाह साहब क़िब्ला ने जी़नत बक्शी।
मदरसा दारुल उलूम हाजा़ के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एकलाख साहब सदर जे के हॉस्पिटल और शमशाद अहमद मदरसा जहांगीर निस्वां व हज़रत क़ारी सैय्यद अतीक अहमद और अल्लामा सैय्यद साकिब साहब वह अबरार भाई शेरू भाई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों को रिज़ल्ट मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए नायाब काजिए शहर फतेहपुर अल्लामा अब्दुल हाफ़िज़ साहब क़िब्ला ने बच्चों के वालिदैंन से गुफ्तगू की और कहा कि बच्चों को अच्छी तालीम दें हज़रत ने मारहरा के इस पैगाम को आम किया कि आधी रोटी खाईये बच्चों को पढ़ाइए वहीं पर डॉक्टर एखलाक साहब ने बच्चों के बीच में आकर यह बात कहीं की बच्चों को आला तालीम दी जाए दीनी तालीम भी हासिल करें और दुनियाबी तालीम भी हासिल करें लोगों ने यह बात सुनी तो उनके चेहरे खिल उठे और लोगों ने यह वादा किया कि अपने बच्चों को जरूर तालीम देंगे, उसके बाद मुफ्ती हसनैन अख्तर साहब अल्लामा साकिब साहब शमीम भाई ने लोगों को संबोधित किया ।
मदरसा में टॉप आने वाले बच्चों के लिस्ट में ये बच्चे शामिल रहें दरसे निजा़मिया टॉप फर्स्ट मोहम्मद साकिब s/o रईस अहमद को अल्लामा अब्दुल हाफिज साहब ने सर्टिफिकेट व मेडल देकर बच्चे को सम्मानित किया
और दूसरे स्थान पर दरसे निजा़मिया टॉप सेकेंड मोहम्मद अरशद s/o इस्लामउल्लाह और अब्दुल रहमान तीसरे नंबर पर रहे दरसे निजा़मिया लिलबनात में रुखसार फातिमा फर्स्ट तो सेकेंड पर जिकरा नौशाद और थर्ड पर मंतशा परवीन रहीं और मदरसा टॉप फर्स्ट पर मोहम्मद हम्माद वासिफ रज़ा पुत्र मोहम्मद आसिफ रज़ा रहे और दूसरे नंबर पर मदरसा टॉप अलकशा बानो पुत्री कलीमुल्लाह तो जासमीन तीसरे नंबर पर रहीं मदरसा हाज़ा के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना मोहम्मद आसिफ रज़ा ने बच्चों के माता-पिता से बातचीत की और आसिफ रज़ा ने बातचीत के दौरान लोगों से बच्चों को वक्त पर भेजने के लिए उनकी पढ़ाई पर खास तौर पर ध्यान देने की बात कही,आखिर में मौलाना हामिद रज़ा मिस्बाही ने आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।
उसके बाद मदरसे के डायरेक्टर हज़रत मुफ्ती मोहम्मद याकूब दानिशुल क़ादरी साहब क़िब्ला ने दुआ फरमाई के अल्लाह ताला हमारे बच्चों को हर मैदान में कामयाबी अता फरमाए।
इस प्रोग्राम में मदरसे के मोहतमिम हज़रत मौलाना जुनैद साहब हज़रत मौलाना कमाल अख्तर मिस्बाही हज़रत मौलाना युसूफ हज़रत मौलाना नियाज़ मिस्बाही हज़रत मौलाना जीशान हज़रत कारी ओवैस व क़ारी रेहान शमशाद भाई इरफान भाई अबरार भाई शेरू भाई मास्टर राजेश सर वाइस प्रिंसिपल फरहीन मैम तहरींन मैम आलिमा ताहिरा फातिमा आलिमा मुबाश्शिरा फातिमा बेबी शाहीन मैम रोशनी मैम साएना मैम मुस्कान मैम अलसफा मैम और बच्चों के वालिदैन व दीगर लोग मौजूद रहें।