भवंस मेहता महाविद्यालय में सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ,स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान से हुई कार्यक्रम की शुरुवात

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय में सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ,स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान से हुई कार्यक्रम की शुरुवात,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर का मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ,कॉलेज के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान से कार्यक्रम की शुरुवात हुई।

कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना कौशाम्बी के जिला समन्यवक डॉ पवन यादव और विशिष्ट अतिथि डॉ०आनंद कुमार रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रबोध श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वयं सेवको द्वारा शिविर के आस पास साफ-सफाई से हुई।इसके उपरांत मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि और प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया, इसके उपरांत सभी लोगों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया। महाविद्यालय में आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ०पवन यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सामाजिक सेवा में तत्पर रहने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने अंदर इन सात दिनों में बहुत सारा प्रगतिवादी परिवर्तन देखेंगे।

महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी ने छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रबोध श्रीवास्तव ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा शब्द का महत्त्व असाधारण है।इसकी पूरी कार्यप्रणाली ही सेवा पर आधारित है।उन्होंने कहा को सेवा में किसी प्रकार का भेदभाव नही होना चाहिए।किसी संगठन की कार्यप्रणाली कैसी होनी चाहिए ,अच्छा नेतृत्वकर्ता आप कैसे बन सकते हैं,और अच्छा समर्थक कैसे एक बेहतर नेतृत्वकर्ता बना सकता है इस पर उन्होंने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।कार्यक्रम को प्रोफेसर सतीश चंद्र तिवारी ने भी संबोधित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए इस शिविर के उद्देश्य और सात दिनों तक होनेवाले विविध कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विष्णुकांत चौरसिया,लक्ष्मण प्रसाद और मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor