कौशाम्बी,
महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी को समर्पित रहा भवंस मेहता महाविद्यालय में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS )की सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का सत्र भारत में महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी को समर्पित रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रत्येक दिन की भांति परिसर की साफ सफाई करके किया गया और बच्चों ने पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त करने का आह्वान किया।उसके पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर श्वेता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मौजूदा समय में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ रही है, उसके लिए सरकार प्रयास कर रही लेकिन उसका यह प्रयास तब तक सार्थक नही होगा जब तक समाज सजग और चैतन्य नही होगा।इसके उपरांत कार्यक्रम को डॉ०राहुल राय ने संबोधित किया उन्होंने स्वयंसेवको को महंगाई और गरीबी के महत्वपूर्ण कारणों की विस्तृत विवेचना किया।उन्होंने भारत में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या का कारण और निदान पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन के प्रयास की समीक्षा की और बताया कि भारत में गरीबी उन्मूलन तब तक संभव नही है जब तक जनता और सरकार मिलकर सच्चे मन से इसके लिए कृतसंकल्प न हों।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवको को इन समस्याओं से लड़ने के लिए समाज को जागरूक बनाना होगा।इस अवसर पर महाविद्यालय ले बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये।