कौशाम्बी,
कमासिन माता मंदिर के प्रवेश द्वार निर्माण हेतु जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने किया भूमिपूजन एवं शिलान्यास,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने शुक्रवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम गंभीरा पूर्व स्थित कमासिन माता मंदिर के लिए एक अन्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन, शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधि विधान से मंत्रोच्चार कर और धूप, अगरबत्ती जलाकर, फूल, लड्डू चढ़ाकर कमासिन माता मंदिर के द्वितीय प्रवेश द्वार का शुभारंभ किया गया।नया प्रवेश द्वार उदहिन बुजुर्ग गंभीरा पूर्व फत्तेपुर बेला मार्ग ग्राम तुलसीपुर के पास से कमासिन माता मंदिर की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के शीर्ष स्थान यानी कमासिन माता मंदिर मोड़ पर बनवाए जाने की अजय सोनी ने भूमिपूजन शिलान्यास कर शुरुआत कराई है।
अजय सोनी के मुताबिक धाता उदहिन बुजुर्ग चौराहा आदि क्षेत्र के गंभीरा पूर्व, फत्तेपुर बेला मार्ग होकर मंझनपुर आने जाने वाले लोगों को पता ही नहीं चलता था कि आसपास कमासिन माता मंदिर धाम है। जिससे लोग इस प्राचीन सिद्ध मंदिर की ओर कम ही जाते थे। अब इस प्रवेश द्वार के बनने से लोगों का ध्यान कमासिन माता मंदिर की ओर अवश्य जायेगा। जिससे देवी धाम तक लोगों का आवागमन बढ़ेगा।
कहा कि जल्द ही कमासिन माता मंदिर के पूरे परिसर को जिला पंचायत के निधि से सुव्यस्थित कराया जायेगा। इसके लिए मेरे द्वारा प्रस्ताव दिया जा चुका है जिसपर सर्वे कार्य भी पूरा कराया जा चुका है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मेरे जिला पंचायत के कार्यकाल में कमासिन माता मंदिर परिसर क भव्य स्वरूप स्थापित हो सके।
इस अवसर पर नारायण पाण्डेय, नवीन तिवारी, बलराम लोधी, राजेश यादव, गुड्डन यादव, फूलचंद्र लोधी, गाजी प्रजापति आदि मौजूद रहे।