हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओं को किया गया सम्मानित 

बाराबंकी,

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओं को किया गया सम्मानित,

यूपी के बाराबंकी में जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इनर व्हील क्लब बाराबंकी की अध्यक्ष मधु झुनझुनवाला , सर्वाइकल कैंसर विशेषज्ञ डॉ० ए०पी० सिंह उपस्थिति रहे।

डॉ० ए०पी० सिंह ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी समस्याओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती मधु झुनझुनवाला ने बालिकाओं की समस्या एवं आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी । बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया साथ ही छात्रहित में महाविद्यालय को एक वाटर कुलर एवं एक सैनेटरी पैड मशीन शीघ्रताशीघ्र उपलब्ध करने का वादा किया। कु० सौम्या एवं छात्राओं ने अपने गीत एवं भाषण से सबको प्रभावित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) सीताराम सिंह ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं जमीन से अंतरिक्ष तक अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही है।

इस संगोष्ठी में प्रोo अनिल कुमार श्रीवास्तव , प्रोo हेमंत सिंह, प्रोo संतोष कुमार गौड़ , प्रोo मानव सिंह , प्रोo अमित कुमार , प्रोo अजीज रजा, इनर व्हील क्लब की सचिव श्रीमती विनीता जायसवाल, श्रीमती अनु सिंह डॉo ऋषिकेश तिवारी , डॉo प्रदीप कुमार, डॉo दीप्ति पोरवाल , डॉo लक्ष्मी देवी , डॉo अभिषेक मौर्य, डॉo अनुराग यादव , डॉo आशुतोष सिंह, श्री महेंद्र कुमार, श्री मंजेश कुमार वर्मा आदि उपस्थिति रहे कार्यक्रम का संचालन डाॅ०अरविंद कुमार पांडेय ने किया ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागो री जागो सामाजिक संस्था द्वारा ग्राम नानमऊ में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को परिवर्तनकर्ता बनने,खाली समय का उपयोग आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने ,लड़कियों को उच्च शिक्षित बनाकर सही उम्र में शादी करने के प्रति जागरूक किया गया।

सभी महिलाओ ने एकमत से अधिकार प्रदत्त एवं सम्मान स्वरूप अपने नाम की पट्टिका घर पर लगाने का संकल्प लिया जिसके तहत श्रीमती पूनम कुमारी पत्नी धर्म राज सिंह द्वारा घर पर नाम पट्टिका महिलाओं के साथ लगाकर शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में संस्था प्रमुख चंद्र प्रकाश,मीना,रमा देवी,मंजू सिंह,पूनम कुमारी,रमिता,बबिता आदि की उपस्थिति रही

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor