भवंस मेहता महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर का हुआ समापन

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर का हुआ समापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी, में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रत्येक दिन की भांति परिसर की साफ सफाई करके किया गया।उसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ।इसके उपरांत बच्चों ने इन सात दिनों में जो कुछ सीखा जो अनुभूति किया उसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।

पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विमलेश कुमार सिंह यादव ने बच्चों में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति उदासीनता पर खेद व्यक्त किया।इसके उपरांत डॉ० विवेक कुमार त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए मुक्तिबोध और आदम गोंडवी की कविताओं के माध्यम से स्वयंसेवको को समझाने का प्रयास किया और कहा कि आपको यदि सेवा आपको करना है तो अपने अंदर आत्मलोचन पैदा करना पड़ेगा।कार्यक्रम को प्रोफेसर सतीश चंद्र तिवारी ने बच्चों को अपने जीवन की घटनाओं के माध्यम से उनको प्रोत्साहित करने का कार्य किया।

प्रोफेसर श्वेता यादव ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो आत्मानुशासन की महती आवश्यकता होगी। इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है,वो चाहे जिस क्षेत्र में हो।राष्ट्र की सेवा हमारा सबसे बड़ा धर्म है।यदि तन मन धन से राष्ट्र की सेवा में लगे रहेंगे तो हमें पूरा विश्वास है कि एक दिन ये देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़कर विकसित देश की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

इस अवसर पर डॉ० राहुल कुमार राय ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को अपने अंदर राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने और देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर बच्चों ने कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुछ आपने इन सात दिनों में सीखा उसका प्रचार प्रसार अपने समाज में करें जिससे समाज सजग हो सके।डॉ० राहुल राय,मोहम्मद आदिल,डॉ०दीपक और डॉ० श्रीवास्तव ने भी बच्चों को सम्बोधित किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor