पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने महाकुंभ के सकुशल सम्पन्न होने पर एसपी समेत कई अधिकारियों को किया सम्मानित

कौशाम्बी,

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने महाकुंभ के सकुशल सम्पन्न होने पर एसपी समेत कई अधिकारियों को किया सम्मानित,

यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ2025 के आयोजन के समय कौशाम्बी जिले में अति उत्तम कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ ही श्रद्धालुओं के वाहनों का उत्कृष्ट संचालन सुनिश्चित करने हेतु एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव , एएसपी एवं सीओ को पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद-कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया के नेतृत्व में समिति के संस्थापक / संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारियो व सदस्यो ने पुष्पगुच्छ एवं समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।समिति के जिलाध्यक्ष द्वारा जे०पी० पाण्डेय, सीओ यातायात ,अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सीओ सिराथू को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

समिति के जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया ने अपने अभिभाषण में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सम्मान को जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि समिति जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली से अत्यन्त खुश है। पूर्व सैनिकों को उनकी समस्याओं के लिए जनपद की पुलिस द्वारा हर स्तर पर पूरा सहयोग मिलता रहा है और हमारी समिति अपनी स्थापना तिथि 12 अगस्त 2018 से पूर्व सैनिकों एवं जनपद की पुलिस के बीच अति सुन्दर एवं शालीन समन्वय कायम किए हुए है। इससे सारे पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ, सैनिक विधवायें एवं उनके आश्रित सभी सन्तुष्ट हैं। ऐसा प्रदेश के दूसरे जनपदों में बहुत कम देखने को मिलता है।

उक्त अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2025 का महाकुम्भ अभूतपूर्व था। इतने संख्या में श्रद्धालु इसके पूर्व कभी नहीं पधारे। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने से प्रयागराज जनपद के अलावा पड़ोसी जनपदों में भी श्रद्धालुओं के वाहनों के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी निभाने में कौशाम्बी पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक-दो घटनाओं को छोड़कर महाकुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद कौशाम्बी द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करने तथा सम्मानित करने हेतु आभार व्यक्त किया तथा आये हुए सभी पूर्व सैनिकों को होली की बधाई दी।

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष तथा संस्थापक / संरक्षक के अतिरिक्त वरिष्ठ सलाहकार सुबेदार राजमन, जे०डब्ल्यू०ओ० राजेश कुमार यादव, हवलदार सुनील कुमार मिश्रा, नायक नथन लाल, सुबेदार मेजर नरेन्द्र कुमार तिवारी, सार्जेन्ट धनन्जय सिंह, कैप्टन अनिल कुमार त्रिपाठी, कैप्टन कृष्ण दत्त, लेफ्टीनेन्ट अवधेश कुमार मिश्र, हवलदार अमर सिंह, नायक भोला नाथ पाल आदि तमाम पूर्व सैनिक उपस्थिति थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor