उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट UPAJ बाराबंकी इकाई की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न,पत्रकार की सुरक्षा कानून पर हुई चर्चा

बाराबंकी,

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट UPAJ बाराबंकी इकाई की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न,पत्रकार की सुरक्षा कानून पर हुई चर्चा,

यूपी के बाराबंकी जिले में  उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट UPAJ बाराबंकी इकाई के त्रैमासिक बैठक नगर पालिका परिषद मार्केट स्थित जिला संयोजक दिलीप श्रीवास्तव के कार्यालय पर आहूत की गई।बैठक में सीतापुर के दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, उसके कर्तव्य निर्वहन में बहुत लोग दुश्मन हो जाते हैं, जिनके भ्रष्टाचार को पत्रकार उजागर करता है वही पत्रकार के जान माल का दुश्मन हो जाता है, सरकार पत्रकारों के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लाये और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

उपज के जिला संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है, इससे लोकतंत्र भी कमजोर हो रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। वहीं उपज के महामंत्री रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मौर्य ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रस्ताव रखा कि होली मिलन समारोह का आयोजन संगठन द्वारा किया जाना चाहिए।

सभी की सहमति से होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया और व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में केशव गौतम, शशांक राठौर, जावेद किदवई, संजय शर्मा, योगेश जायसवाल सहित कई पत्रकार शामिल हुए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor