कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिला जेल में होली की धूम,जेल अधीक्षक ने बंदियों के साथ खेली होली,बंदियों ने ढोलक की थाप पर गाए फगुआ गीत,
यूपी के कौशाम्बी जिला जेल में रंगोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बंदियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। होली खेलने के बाद बंदियों ने ढोलक की थाप पर फगुआ गीत भी गाए और जमकर थिरके।जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने भी बंदियों को गुलाल लगाकर हर्बल रंगों से होली खेली।
जिला जेल में बंदियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए जमकर होली पर मस्ती की। जिला जेल बंदियों द्वारा गाए फगुआ गीतों से गुंजायमान रहा। जेल अधीक्षक ने सभी बंदियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे। इस मौके पर जेलर व जेल आरक्षी मौजूद रहे।