धारा-76 अंतर्गत असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन,170 प‌ट्टाधारकों को असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर किया गया घोषित

कौशाम्बी,

धारा-76 अंतर्गत असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन,170 प‌ट्टाधारकों को असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर किया गया घोषित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा-76 अंतर्गत असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन तहसील मंझनपुर में गुरुवार को किया गया।

कैंप में एसडीएम मंझनपुर अजेन्द्र सिंह तथा एसडीएम न्यायिक मंझनपुर एस०पी० वर्मा ने पत्रावलियों का निस्तारण किया। पत्रावलियों के विधिवत अनुशीलन के उपरांत 170 प‌ट्टाधारकों को असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार दुबे, नायब तहसीलदार मोबीन अहमद व मधु जैन तथा तहसील के अधिवक्ता एवं आमजन उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor