कौशाम्बी,
व्यापार मंडल भरवारी के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन,अबीर गुलाल संग होली खेलेंगे व्यापारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में श्रीराम वाटिका योग केंद्र भरवारी में रविवार 23 मार्च 2025 को व्यापार मंडल भरवारी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
व्यापार मंडल के नगर महामंत्री राजेश अग्रहरि मुन्ना ने बताया कि होली मिलन समारोह में समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे लोग एक दूसरे से गले मिलकर आपसी सौहार्द भाईचारा बनाएं रखने का संदेश देने का काम करें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी के द्वारा समारोह में आए हुए व्यापार मंडल कौशाम्बी के विभिन्न नगरों के पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं होली का उत्सव मनाया जाएगा।