बाराबंकी,
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी० जी० कॉलेज का सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन,
यूपी के बाराबंकी में जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पी० जी० कॉलेज का सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया,सातवें दिन के कार्यक्रम स्थल सुभाषचंद्र आदर्श इंटर कालेज, कुरौली, बाराबंकी में समारोह पूर्वक समापन किया गया। अंतिम दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अयोध्या विभाग के सहविभाग प्रचारक अमरजीत द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।
छात्र छात्राओं ने सात दिन के अपने सामुदायिक कार्यक्रम में घर घर जाकर गांव वालों को स्वास्थ्य,सेवा,स्वच्छता, एवं वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।. शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरजीत ने संगठन की शक्ति, पर्यावरण के संरक्षण, सामाजिक समरसता,राष्ट्रसेवा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी अंतर्निहित शक्तियों का विकास करके राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) सीताराम सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें ऐसे उत्साही युवाओं की आवश्यकता है जो स्वयं का विकास करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं।. उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं सेवा द्वारा उत्तम व्यक्तित्व तथा समरस एवं सक्षम समाज का निर्माण संभव है।कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अनुराग यादव ने शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की एवं डॉ० प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।कार्यक्रम का संचालन अरविन्द पांडेय ने किया।
इस अवसर पर प्रो० शार्दूल विक्रम सिंह,प्रो० संतोष कुमार गौड़, डॉ० दीप्ति पोरवाल, अभिषेक मौर्य, लक्ष्मी, आदि उपस्थित रहे।








