कौशाम्बी के विकास में योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के विकास में योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में आयोजित कार्यक्रम में सुशासन, सेवा और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाया और जिले के विकास में योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में निपुण एवं एआरपी सम्मान में 51 प्रतिभागियों को एवं जनपद के निपुण विद्यालय के 595 प्रधानाध्यापकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला विज्ञान कल्ब के 09 जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के 20 निबन्ध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्िान में 69 भाषण, निबन्ध प्रतियोगिता एवं सी0ओ0 मॉडल के निर्माण के लिए, पंचायतीराज के 17 जिला परियोजना समन्वयक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, सफाईकर्मी, केयर टेकर एवं सुजीत शुक्ल जिला समन्वय को कुम्भ मेला, 2025 में लाइजनिंग ऑफीसर के रूप में उत्कृष्ट कार्य किये जाने के लिए सम्मानित किया गया।

मत्स्य पालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 खाद्यान वितरण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 08, जिला प्रोबेशन में अच्छा कार्य करने वाले 10, लोक निर्माण विभाग में महाकुम्भ-2025 मेला में अच्छा कार्य करने वाले 04 अधिकारियों कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग में महाकुम्भ-2025 मेला में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 06 चिकित्साधिकारी एवं फार्मासिस्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाकुम्भ-2025 मेला में अच्छा कार्य करने वाले समाज कल्याण के 12 कर्मियों को सम्मानित किया गया। 10 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 03 किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 03-03 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण किया गया। राजकीय पालीटेक्निक के 05 लाभार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। वित्त पोषण सहायता के 05 लाभार्थियों को डेमो चेक एवं 05 एमएसजी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor