कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा समय-समय पर पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग किया जाता है, तथा पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों में पुलिस का उत्साहवर्धन भी किया जाता है। पूर्व सैनिकों का योगदान जनपदीय पुलिस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने समारोह में पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।इस दौरान पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष दशरथ करवरिया,शारदा प्रसाद वर्मा सहित तमाम पूर्व सैनिक मौजूद रहे।