कौशाम्बी,
महिला कल्याण विभाग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी में स्वावलम्बन कैंप का आयोजन संपन्न,
यूपी के कौशाम्बी जिले के आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी में शुक्रवार को बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत विभागीय योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण/स्वावलम्बन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मिशन शक्ति फेज 5, सरकार की 08 वर्षो की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया । इसके साथ ही बच्चों को अन्नप्रशान एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराते हुये आम जनमानस को जागरूक किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विभागीय योजनाओं व उनकी पात्रता पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। महिला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, पशुपालन स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के उद्देश्य से स्टॉल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन, चाइल्ड हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेन्टर आदि योजना सहित विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का बुकलेट, पम्पलेट, स्टैण्डी, बैनर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुये स्टॉल पर आये हुये आम जनमानस को प्रचार सामाग्री प्रदान कर योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उपायुक्त नरेगा/खण्ड विकास अधिकारी कौशाम्बी, डायट प्राचार्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अधिक संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहें।