कौशाम्बी,
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ सीओ चायल ने की बैठक,पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा,जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया के नेतृत्व में संस्थापक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा एवं चायल क्षेत्र के तमाम पूर्व सैनिक सीओ चायल सत्येन्द्र तिवारी से मुलाकात किया। समिति की ओर से जिलाध्यक्ष ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद सीओ ने एक बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी को समझाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूर्व सैनिकों की जो भी समस्यायें होंगी, उनके निस्तारण हेतु पुलिस तत्पर है। बैठक के दौरान दो पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं बतायीं, जिनके निराकरण हेतु उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।