कौशाम्बी,
गुजरात में 8 और 9 अप्रैल को होगा कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन,कौशाम्बी से AICC सदस्य तमजीद अहमद करेंगे प्रतिनिधित्व,
कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन साबरमती के तट पर अहमदाबाद गुजरात में होगा जिसमें कौशाम्बी जिले का प्रतिनिधित्व जिले के कद्दावर नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तमजीद अहमद करेंगे।
तमजीद अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेना बेहद गर्व कि बात है और वह जिले कि तरफ से मजबूती से अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का संदेश साफ है, सामाजिक न्याय के रास्ते दलित, पिछड़े, वंचित, मुसलमानों कि लड़ाई के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता राहुल गाँधी के कंधे से कंधा मिला कर चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही कांग्रेस पार्टी 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ देगी।
तमजीद अहमद ने कहा कि गाँधी की धरती गुजरात से हमेशा राजनीतिक परिवर्तन का संदेश निकला है और इस बार साबरमती के तट से होने वाले मंथन से अमृत निकलेगा। उन्होंने जिले के सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को अपना प्रतिनिधित्व चुनने के लिए आभार भी जताया है।