कौशाम्बी,
भरवारी में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन महोत्सव और विशाल भंडारा आज,नया बाजार का रास्ता किया गया डाइवर्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी जाने में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन महोत्सव और विशाल भंडारा आज आयोजित किया गया है,हनुमान मंदिर नया बाजार के बाहर संकीर्तन का आयोजन कियाबगया है जिसके चलते नया बाजार आने का रास्ता डाइवर्ट किया गया है,लोगोंको विशाल वाच के सामने वाली गली से जाने के लिए और सेवा सदन जाने वाली गली से आने के लिए रास्ता दिया गया है।
भरवारी कस्बे में बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन महोत्सव और भंडारा का आयोजन किया गया है,श्याम मित्र मंडल भरवारी के तत्वावधान में आयोजित इस संकीर्तन महोत्सव में दिल्ली की भजन गायिका शिरकत करेंगी,वही पुराना बस स्टॉप के पास भंडारे का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के चलते रास्ता डाइवर्ट किया गया है।