कौशाम्बी,
डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर सराय अकिल में भव्य शोभायात्रा और डिजिटल प्रदर्शनी का होगा आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल कस्बे में डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष जिले का सबसे बड़ा आयोजन देखने को मिलेगा।
संत शिरोमणि रविदास पीठ के राष्ट्रीय प्रभारी शरद राव के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल झांकी व शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें दर्जनों गांवों के लोग डीजे बैंड के साथ उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। यह यात्रा लगभग चार से पांच घंटे तक नगर भ्रमण करेगी।
विशेष बात यह है कि इस वर्ष पहली बार डिजिटल प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बाबा साहब के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं, उनके विचार, और समाज के लिए किए गए कार्यों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। शाम को राव गेस्ट हाउस में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
यह आयोजन जनमानस में सामाजिक समरसता, समानता और संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।