कौशाम्बी,
रिजवी कालेज में तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित चैंप्स परीक्षा सम्पन्न,
यूपी के कौशाम्बी जिले के रिजवी पीजी कॉलेज करारी में पद्मभूषण स्व0 डॉक्टर कल्बे सादिक की संस्था तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट (टीएमटी) ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक चैंप्स परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया। परीक्षा में जनपद के लगभग साढ़े चार सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रिजवी पीजी कॉलेज में तौहीदुल मुस्लेमीन के तत्वावधान में जनपद के छात्र छात्राओं में छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से चैंप्स परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जनपद के अधिकांश विद्यालय से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संस्था के ट्रस्टी और इस चैंप्स परीक्षा के ऑर्गनाइजर सैयद अमीर हैदर जैदी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य केवल इतना है कि जनपद के छात्र छात्राओं को निखार कर उनके अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाकर उन्हें भविष्य में कम्पटीशन के लिए अभी से ही तैयार किया जाये।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 4 से 11 तक के बच्चों को शामिल किया गया है। तीन वर्षों से लगातार इस चैंप्स परीक्षा का संस्था द्वारा सफल आयोजन कराया जा रहा है। बताया कि आज यह परीक्षा प्रदेश के लगभग 40 केंद्रो पर कराई जा रही है। इसमें लगभग दस हजार छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है।
इस अवसर पर संस्थान के कोऑर्डिनेटर हुसैन रिजवी, मोहम्मद अकील,अंसार हसनैन,कक्ष निरीक्षक अली सरदार रिजवी, सेंटर इंचार्ज सैयद मोहम्मद महदी,फिज्जा बेगम,अजादार हुसैन, सैफ रिजवी,गुलनाज नकवी,जफरुल हसन और सबा नकवी आदि मौजूद रहे।