RPF चौकी प्रभारी ने तीन सालों में क्षेत्र को किया अपराध मुक्त,मानिकपुर स्थानांतरण होने पर स्टाफ ने समारोह का आयोजन कर दी भावभीनी विदाई

कौशाम्बी,

RPF चौकी प्रभारी ने तीन सालों में क्षेत्र को किया अपराध मुक्त,मानिकपुर स्थानांतरण होने पर स्टाफ ने समारोह का आयोजन कर दी भावभीनी विदाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे पुलिस फोर्स के पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान का स्थानांतरण मानिकपुर जंक्शन के लिए हो गया है,स्टाफ ने देर शाम रेलवे स्टेशन परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में रेलवे के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी एवं नए स्थान पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे पुलिस फोर्स की पुलिस चौकी में सुरेन्द्र पासवान बतौर इंचार्ज तीन वर्षों तक तैनात रहे। सप्ताह भर पहले विभाग द्वारा उनका स्थानांतरण मानिकपुर जंक्शन के लिए हो गया है। इसी को लेकर देर शाम भरवारी रेलवे स्टेशन पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यो की चर्चा हुई और रेलवे के कर्मचारियों व आरपीएफ के सिपाहियों ने उन्हें उपहार देकर बिदाई दी।

विदाई समारोह में आरपीएफ प्रभारी सुरेन्द्र पासवान ने कहा कि बीते तीन वर्षों से भरवारी में रहते रहते पूरा स्टेशन परिसर मेरा परिवार सा हो गया था। आज अपना परिवार छोड़ कर जाने पर दुख हो रहा है, पर स्थानांतरण तो नौकरी का एक अहम हिस्सा है।

कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव, पीडब्लू आई ब्रह्मशंकर पांडे, आरपीएफ के अतिरिक्‍त प्रभारी पंकज कुमार, सत्येन्द्र मिश्रा, मिथलेश कुमार सहित सैकड़ों रेलवे के स्टाफ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor