कौशाम्बी,
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का एसपी ने किया उद्घाटन,अब पुलिसकर्मियों को साक्ष्य के लिए नहीं जाना पड़ेगा गैर जनपद,विभाग का बचेगा समय और धन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को एसपी कार्यालय के समीप बने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम के माध्यम से पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा माननीय न्यायालय में दिए जाने वाले साक्ष्य/बयान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जा सकेंगे।जिससे पुलिसकर्मियों का समय और धन बचेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एएसपी राजेश सिंह,सीओ अभिषेक सिंह,सीओ यातायात के पी पांडे एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।