कौशाम्बी,
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को न्यू प्रेस क्लब ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि,
यूपी के कौशाम्बी जिले में न्यू प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए जघन्य आतंकवादी हमले में शहीद हुए निर्दोश नागरिकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। डायट मैदान से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। जिसमें न्यू प्रेस क्लब के पत्रकारो ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए।
न्यू प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल ने कहा कि बेगुनाहों के विरुद्ध ऐसी हिंसा सभ्यता के मूल्यों पर सीधा आघात है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपनी भिन्नताओं से ऊपर उठकर इस आतंकवादी कृत्य के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए। न्यू प्रेस क्लब इस घटना की घोर निंदा करता है और देश के नागरिकों से शांति संयम एवं एकता बनाए रखने की अपील करता है। मजहब के नाम पर इस प्रकार की हत्याएँ मानवता के इतिहास पर कलंक हैं। हम मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण पत्रकार जगत आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा करने के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान संगठन के लोगों ने सरकार से अपेक्षा करता है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए। यह हमला न सिर्फ जम्मू कश्मीर बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। उन्होने बताया कि यह मार्च उन पीडित परिवारों के प्रति संवेदना जताने का एक प्रयास है, जो इस निर्मम हमले का शिकार हुए। उन्होंने भारत सरकार और सुरक्षा बलों पर भरोसा जताते हुए कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट है। पहलगाम में जो घटना हुई है उससे सभी मर्माहत हैं उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला गया है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, महामंत्री सुधीर कश्यप, ध्यान सिंह, राजेन्द्र बाबा, राकेश केशरी, विनोद पाण्डेय, इलेक्ट्रानिक मीडिया के अध्यक्ष अली मुक्तदा सतेन्द्र खरे, अभिषार भारतीय, शैलेन्द्र द्विवेदी, संजीत कुमार उर्पâ रिंवूâ, सुशील मिश्र, विपुल तिवारी, निरंजन चौधरी, प्रदीप सिंह उर्पâ उब्बू शत्रुजीत पाल, अमित शुक्ल,महेन्द्र मिश्र, राकेश सोनकर, ओमनीष तिवारी, प्रसिद्ध मिश्र, नरेन्द्र यादव, सुशील केशरवानी, शिवशंकर तिवारी सच्चिदा नंद मिश्र, जिया रिजवी, खादीम इंतजार आदि पत्रकार मौजूद रहे।