कौशाम्बी,
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब कौशाम्बी ने की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों की शहादत को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने एक स्वर में इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
क्लब अध्यक्ष अली मुक्तेदा ने कहा कि देश अब और चुप नहीं बैठ सकता। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब ज़रूरी है। महामंत्री करन सिंह यादव ने भी शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि सरकार को अब निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।सभी उपस्थित जनों ने एक सुर में इस हमले का बदला लेने और देश की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब अध्यक्ष अली मुक्तेदा, महामंत्री करण सिंह यादव, जिया रिज़वी, नवीद, फैज, अनिरुद्ध पांडेय, कुलदीप द्विवेदी, ख़ादिम रिज़वी, हिमांशु मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।