कौशाम्बी,
पूर्व सैनिक कल्याण समिति कौशाम्बी की मासिक बैठक सम्पन्न,पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं उनके निवारण पर हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के एक गेस्ट हाउस में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक समिति के जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं उनके निवारण के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक में आपसी मतभेद मिटाकर एक दुसरे की मदद करने पर जोर देने और अपनी एकता बनाए रखने पर बल चर्चा की गई,इस दौरान कहा गया कि यदि किसी। कोकी भी समस्या है वह बैठक में सभी के साथ साझा करे,जिससे उनका निदान करने का प्रयास किया जा सके।बैठक में सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे ।
बैठक में सीनियर सुबेदार जेएन मिश्रा, सुबेदार कृष्णचंद्र गुप्ता , सुबेदार मेजर नरेन्द्र तिवारी, नायक नथनपाल, एयरफोर्स से वारन्ट आफीसर चन्द्र देव, जेडब्लू धन्नजय, वारन्ट आफिसर श्रीकांत तिवारी, जेडब्लू राजेश कुमार, हवलदार अश्विनी पान्डेय ,सुबेदार पाठक साहब, सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा सन्स्थापक संरक्षक और जिले के तमाम पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।