इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब कौशाम्बी की बैठक संपन्न,संगठन के विस्तार और पत्रकारों के हितों पर हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशाम्बी का गठन संपन्न हो गया है,संगठन के कार्यालय मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अली मुक्तेदा के संबोधन से हुआ।बैठक में शामिल हुए लगभग दो दर्जन पत्रकार साथियों के साथ संगठन के विस्तार कों लेकर चर्चा की गई।
संगठन के सदस्य अशोक केसरवानी ने अपना सुझाव रखा कि अभियान चलाकर जनपद के पत्रकारों साथियों को सदस्य बनाया जाए एवं अगली मासिक बैठक मे कार्यकारिणी का गठन किया जाए। तब तक अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। सभी सदस्यों की सहमति पर संगठन के प्रमुख संरक्षक डीएस यादव व प्रसिद्ध मिश्रा ने भी अपनी सहमति दी। अगली मासिक बैठक के बाद चुनाव की तारीखों का एलान किया जायेगा। संगठन से जुड़े लोगो पर कुछ शर्त लागू है जों अध्यक्ष अली मुक्तेदा ने सभी सदस्यों कों विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अली मुक्तेदा,महामंत्री इंतजार रिजवी,कोषाध्यक्ष राम किशन पटेल सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।