कौशाम्बी,
आर्य पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आगाज़, बच्चों में होगा कौशल का विकास,
यूपी के कौशाम्बी जिलें के आर्य पब्लिक स्कूल मंझनपुर में गुरुवार को समर कैंप 2025 का शुभारंभ मैनेजर ऋषि कुशवाहा व मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती पूजन पूजन करके किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस समर कैंप का आयोजन छात्रों की प्रतिभा को बढ़ाने व उनके मनोरंजन और शिक्षा को परस्पर पूरक बनाने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के बाद, खेलकूद की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा टॉय ट्रेन को हरी झंडी दिखलाकर की गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने खो-खो के व क्रिकेट के खिलाड़ियों से भेंट की व उनको सफलता अग्रिम बधाई दी।
वहीं पर सभी शिक्षकों के साथ प्रधानाध्यापक व मैनेजर एवं मुख्य अतिथि ऋषि कुशवाहा ने जूनियर बच्चों के स्विमिंग पूल व सीनियर बच्चों के स्विमिंग पूल का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल कूद शिक्षक अखिलेश गौतम ने बच्चों के साथ पूल में बच्चों को तैराकी के गुण सिखाने की शुरुआत की।
इस दौरान मैनेजर ऋषि कुशवाहा ने सभी बच्चों को खेलकूद व शिक्षा दोनों के परस्पर महत्व को समझाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने सभी बच्चों को अपने जीवन में सदैव कुछ न कुछ नया सीखने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय में सभी शिक्षक , स्टाफ और होनहार व उत्साही छात्र मौजूद रहे।