कौशाम्बी,
संपूर्ण समाधान दिवस पर चायल तहसील में डीएम,एसपी ने की जनसुनवाई,समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित को दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों एवं थानों पर आयोजित किया गया,जहा जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।
चायल तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार ने जनसुनवाई की, जहां पर फरियादियों ने अपनी समस्या प्रार्थना पत्रों के माध्यम से समक्ष प्रस्तुत की। शिकायतों से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया, शेष प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर त्वरित, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।