कौशाम्बी में 21 से 31 मई तक आयोजित होंगे रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम,भाजपा ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में 21 से 31 मई तक आयोजित होंगे रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम,भाजपा ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 21 मई से लेकर 31 मई तक रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,भाजपा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है,भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर जनपद में 21 मई से 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 मई को जनपद के इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों में छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता कराई जाएगी,21 और 22 मई को रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति में उनके योगदान पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।23 और 24 मई को सभी प्रमुख गंगा घाटों पर साज सज्जा कराई जाएगी एवं गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा।जिला मुख्यालय पर गंगा घाट नहीं होने की दशा में प्राचीन शंकर जी के मंदिर में आरती का आयोजन किया जायेगा।

25 मई को रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति में उनके योगदान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।26 से 28 मई तक पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा,जिसमे प्रभारी मंत्री अथवा जिला प्रभारी शामिल होंगे।29 और 30 मई को नगर पालिका और नगर पंचायतों में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा,वहीं ब्लॉक स्तर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

वही अंतिम दिवस पर 31 मई को सामाजिक संस्था के माध्यम से जनपद के किसी महाविद्यालय,इंजीनियर कॉलेज में रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor