मंझनपुर तहसील में 70 परिवारों को वितरित की गई एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी 

कौशाम्बी,

मंझनपुर तहसील में 70 परिवारों को वितरित की गई एक परिवार एक पहचान की फैमिली आईडी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के तहसील मंझनपुर सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में एवं सीओ मंझनपुर, तहसीलदार मंझनपुर, नायब तहसीलदार व सीएमओ एवं बार एसोसिएशन की उपस्थिति में “एक परिवार एक पहचान’ के तहत फैमिली आई०डी०कार्ड 70 परिवारों को वितरित किया गया।

तहसील सभागार मंझनपुर में फैमिली आई०डी० कार्ड की समुचित जानकारी व व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु विकास खण्ड मंझनपुर से सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकीय)  विकास कुमार कश्यप को आमंत्रित किया। विकास कुमार कश्यप ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों एवं उपस्थिति आम जनमानस को व्यावहारिक प्रशिक्षण देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं में से एक फैमिली आई०डी०-“एक परिवार एक पहचान है”, जिसमें ऐसे सभी व्यक्तियों का फैमिली आई०डी० कार्ड बनवाया जाना है, जिनका राशनकार्ड नहीं बना है या नाम राशनकार्ड से कट गये है, फैमिली आई०डी० कार्ड में बारह (12) अंको का यूनिक नम्बर प्राप्त होता है। इसी कार्ड से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जोड़कर जरूरतमंद को त्वरित लाभ प्राप्त कराना प्रमुख उद्देश्य है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी व्यक्तियों को फैमिली आई०डी० कार्ड बनवाने हेतु समस्त सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये बताया कि उनका भी फैमिली आई०डी० कार्ड बनवाना है तथा अन्य छूटे हुये परिवारों को भी इसमें जोड़ने का सुझाव प्रेषित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor