हिंदी पत्रकारिता दिवस पर समाचारों में हिंदी के प्रयोग पर दिया गया बल,वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर समाचारों में हिंदी के प्रयोग पर दिया गया बल,वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिला पंचायत स्थित रत्नावली सभागार में शुक्रवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने शामिल होकर वर्तमान समय की पत्रकारिता पर चर्चा की।इस दौरान जनपद के पत्रकारिता के पुरोधा बैजनाथ केसरवानी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राम मदन भार्गव ने की, उन्होंने मौजूद पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में हिंदी पत्रकारिता किसी चुनौती से कम नहीं है, हिंदी पत्रकारिता दिवस के महत्व पर उन्होंने प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता को आगे ले चलने की दिशा में पत्रकारों को कड़ी मेहनत करनी होगी ,तभी पत्रकारिता का वजूद कायम रहेगा, उन्होंने कहा कि लोक हित में पत्रकारिता करने का संकल्प लेना होगा और हिंदी के शब्दों का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा अंग्रेजी के शब्दों से बचना होगा, लोकहित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने संकल्प लिया ।

इस दौरान वर्तमान में चल रही डिजिटल पत्रकारिता पर पत्रकार अशोक केसरवानी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का डिजिटलीकरण हो गया है,इस डिजिटलीकरण के चलते समाचार त्वरित रूप में लोगो तक पहुंचाना एक चुनौती बन गया है,जिससे पत्रकारिता की गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि समाचार सत्यता एवं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए,जिससे कि समाज में पत्रकारिता का स्तर बना रहे।

इस मौके पर पत्रकारिता के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरवानी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा पत्रकारिता में किए गए योगदान की चर्चा की गई, पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामबदन भार्गव को कलम देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पत्रकार सुशील केसरवानी ने कहा कि निर्भीकता और निष्पक्षता कागजी बात बनकर रह गई है, पत्रकारिता को आगे ले चलने की दिशा में और अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी और निर्भीकता निष्पक्षता के साथ लोकहित में सत्य खबरों को उजागर करना होगा।इसके अतिरिक्त संगोष्ठी को कई अन्य पत्रकारों ने भी संबोधित किया और अपने-अपने विचार व्यक्त किया

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील केशरवानी, अनुराग शुक्ला, पंकज केसरवानी, महेंद्र मिश्रा, अशोक केसरवानी, सुशील मिश्रा, रमेश त्रिपाठी, उत्तम मिश्रा, महेंद्र शुक्ला, मोअज्जम खान, सुबोध केशरवानी, शिव यश मिश्रा, राजेश केशरवानी,मुन्ना यादव, अतुल पाण्डेय ,शोभित बाजपेयी ,रबिन्द्र सिंह ,अजय कुमार, नरेंद्र पाण्डेय ,प्रदीप यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor