कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत एक आवश्यक बैठक संपन्न,फ्रंटल विभाग एवम विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यों की हुई समीक्षा

कौशाम्बी,

कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत एक आवश्यक बैठक संपन्न,फ्रंटल विभाग एवम विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यों की हुई समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय चरवा में पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में कौशाम्बी कांग्रेस के संयोजक मनीष मिश्रा व राजेश साहनी की उपस्थिति में संगठन सृजन अभियान के तहत एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में हंजला उस्मानी की मौजूदगी में संगठन के विस्तार और प्रमुख रूप से फ्रंटल विभाग एवम विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा की गई, ब्लॉक वा न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न नामों पर चर्चा की गई, उपस्थित सभी लोगो की सहमति से अध्यक्षों के नामों को अग्रसाहित करने का फैसला लिया गया।

प्रस्तावित ब्लॉक अध्यक्षों से निवेदन किया गया की अपने अपने ब्लॉक ने सचिवों को नियुक्ति कर सूची जल्द प्रेषित करे, निकाय चुनाव की योजनाएं तैयार की गई । प्रत्येक विधान सभा से तीन महत्वपूर्ण लोगो के नामों पर चर्चा कर नाम प्रेषित करने पर सहमति बनी।

इस बैठक में प्रमुख रूप से श्याम मूर्ति तिवारी, रामबहादुर त्रिपाठी,दीपक पाण्डेय (बाबू जी) ,मीनू मिश्रा, अल्कमा उस्मानी, मनोज पटेल, मोहम्मद अकरम,नुरूत जमा, मो असद, शारीक मिया, जमशेद अहमद, मोहम्मद शाहरुख, सचिन पाण्डेय, दीपक शर्मा, श्रावण कुमार उर्फ मन्नी लाल, अखिलेश तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor