अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायालय,जिला जेल में आयोजित हुआ योग का कार्यक्रम

कौशाम्बी,

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायालय,जिला जेल में आयोजित हुआ योग का कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त पत्र एवं जनपद न्यायाधीश जे० पी० यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, जिला कारागार एवं अन्य स्थानों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद न्यायालय के नई बिल्डिंग हाल में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक लवली सिंह द्वारा योग प्रशिक्षण कराया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राणायम व योग कराया गया और योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि आज पूरे देश में योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है,यह भी बताया कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिक का विकास होता है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारी, विद्वान अधिवक्ता एवं कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा स्वस्थ्य रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योगाभ्यास समय निकालकर नियमितरूप से करने के लिए कहा गया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चीफ, एल०ए०डी०सी०एस०, पैनल अधिवक्ता एवं पी०एल०वी० द्वारा अन्य स्थानों एवं ग्रामीण इलाकों में भी योग कार्यक्रम आयोजित कर जानकारियां दी गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor