कौशाम्बी,
गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है: धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा सिराथू के सांगठनिक मण्डल अजुहा हिसामपुर माढ़ो में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने पहुंच कर उपस्थित धर्मगुरुओं को अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान कर गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं इव आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा एक पावन पर्व है जो गुरु के महत्व और उनके आशीर्वाद को समर्पित होता है इस दिन गुरु के प्रति श्रद्धा प्रकट करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का दिन है गुरु अध्यात्म की ज्योति है गुरु चारो धाम हैं गुरु का ज्ञान अनमोल है और सबसे ऊंचा स्थान है माता पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमें शिक्षा पाई गुरु और शिष्य का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल और पवित्र माना जाता है इस रिश्ते की शुरुआत होती है उस शिक्षा से जो एक शिक्षक अपने छात्र को देता है।
गुरु अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है गुरु केवल शिक्षा देने वाला व्यक्ति नहीं होता बल्कि वह जीवन के हर मोड पर मार्गदर्शन करने वाला प्रेरणा देने वाला और सही राह दिखाने वाला होता है गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध,अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है यह पावन दिन हमें जीवन में मार्गदर्शन,ज्ञान और संस्कार देने वाले गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सुअवसर है गुरुजनों का आशीर्वाद हम सभी को सदा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहे।
इस मौके पर अझुवा मंडल अध्यक्ष प्रशांत केसरवानी,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य,मंडल महामंत्री सुरेश द्विवेदी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अझुवा दिनेश चंद केसरवानी,सभासद रामबाबू मोदनवाल,सुरेश मौर्य,शत्रुघ्न गुप्ता, रामदास साहू,राहुल कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य,रामानुज सिंह,रामनारायण मौर्य,उमेश केसरवानी,अमन केसरवानी,शिव बाबू केसरवानी,दिनेश मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।