पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न,ECHS,SPARSH, डिफेन्स सैलरी पैकेज (पेन्शनर) एवं आयकर विवरणी (Income Tax Return) से सम्बन्धित हुई चर्चा

कौशाम्बी,

पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न,ECHS,SPARSH, डिफेन्स सैलरी पैकेज (पेन्शनर) एवं आयकर विवरणी (Income Tax Return) से सम्बन्धित हुई चर्चा,

पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद कौशाम्बी की मासिक बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मंझनपुर में संस्था के जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक हवलदार दशरथ लाल करवरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया ने इतनी बड़ी तादाद में आकर मासिक बैठकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने व सपोर्ट देने के लिए पधारे हुए सभी पूर्व सैनिकों का हृदय से अभिवादन किया व धन्यवाद कहा। उन्होंने संस्था से जुड़ने तथा संगठन को मजबूत करने एवं एक रहने को कहा, जिससे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु कार्य श्रीमान् जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कौशाम्बी महोदय के सहयोग से पूरा किया जा सके। इस तरह जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से इनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा।

संस्था के संस्थापक / संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए ECHS,SPARSH, डिफेन्स सैलरी पैकेज (पेन्शनर) एवं आयकर विवरणी (Income Tax Return) से सम्बन्धित तमाम बातें बतायी।संस्थापक के वयोवृद्ध पूर्व सैनिक पूर्व सुबेदार जय नारायण मिश्रा ने भी सभी को आयकर विवरणी (Income Tax Return) जरूर से जरूर भरने पर जोर दिया तथा सैनिक एकता बनाये रखने पर बल दिया।इसी प्रकार संस्था के वरिष्ठ सलाहकार पूर्व सुबेदार राजमन ने भी संगठन की जरूरत एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा (संस्थापक / संरक्षक), सुबेदार मेजर कृष्ण चन्द्र गुप्ता (सह-संस्थापक), सुबेदार राजमन (वरिष्ठ सलाहकार), सुबेदार असरार अहमद (जिला सचिव), सुबेदार जय नारायण मिश्रा, M.W.O. श्रीकान्त त्रिपाठी, सुबेदार मेजर नरेन्द्र तिवारी, नायक राम चरन पाल (जिला उपाध्यक्ष), सार्जेन्ट धनन्जय सिंह, सुबेदार राजेन्द्र कुमार, दफादार शिवभूषण मिश्रा, हवलदार राम बचन (ब्लॉक अध्यक्ष, नेवादा), कैप्टन कमल चन्द्र मिश्रा, जू०वॉ०ऑ० राजेश कुमार यादव, हवलदार लवकुश प्रसाद, हवलदार राम बाबू यादव, नायब सुबेदार सोहन लाल पाल, सुबेदार मेजर नरेन्द्र कुमार तिवारी, सुबेदार मेजर मनोज कुमार, कैप्टन श्रीनाथ सिंह, सुबेदार मेजर वीरेन्द्र कुमार सिंह, जू०वॉ०ओ० नागेन्द्र मिश्रा, ऑ०ले० अवधेश कुमार मिश्रा, नायक हुब लाल पाल, हवलदार अमर सिंह, नायब सुबेदार आर० के० मिश्रा तथा कार्यालय स्टॉफ सहित तमाम पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor