नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह,प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह,प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी के होनहार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शनिवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

साथ ही साथ ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन हमारे विद्यालय नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया और विद्यार्थियों के अथक परिश्रम एवं निरंतरता के फल स्वरुप विद्यालय में अभ्यास करते हुए विद्यालय स्तर और राज्य स्तर में प्रतिभा करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

समारोह में विद्यालय की प्रबंधक ज्योति केसरवानी द्वारा विजयी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विद्यार्थियों की सफलता पर समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को इस उपलब्धि का मूल कारण बताया। उन्होंने कहा, “हमारे छात्र सीबीएसई के साथ साथ अन्य olympiad में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। यह पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है।”

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor