कौशाम्बी,
प्राथमिक स्कूल की छात्राओं ने छात्रों की कलाई एवं पेड़ पौधों को राखी बांध लिया रक्षा का संकल्प,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से बनाया।
स्कूल की छात्राओं ने साथ में पढ़ रहे छात्र भाइयों को सबसे पहले रोली व चन्दन का टीका लगाया उसके बाद स्वयं के हाथों से बनाई हुई राखी बांध कर उनका मुंह मीठा कराया। जिस पर छात्र भाइयों ने भी छात्रा बहनों का पैर स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा उनकी रक्षा का संकल्प दिया।
इसके साथ ही स्कूल में गठित ईको क्लब के बच्चों ने विद्यालय परिसर में लगे पौधों को भी राखी बांधकर पौधों की रक्षा व पर्यावरण को हर भरा बनाए रखें का भी संकल्प दिया। रक्षा बंधन के पर्व को लेकर स्कूल के सभी बच्चे उत्साहित थे और उन्होंने स्वयं के प्रयास से राखियों का सृजन किया।
प्रधानाध्यापक राम कृष्ण साहू ने रक्षा बंधन पर्व के बारे में बच्चों की महत्वपूर्ण जानकारी दिया और कहा कि यह पर्व भाई बहन के स्नेह का पर्व है।शिक्षक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन की जरूरत है इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष प्रयास करते हुए लोगों को जागरूक करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका माया सिंह व संध्या देवी पटेल उपस्थित रही।